How to create Kaizen Community Card (KCC)?
Create Kaizen Community Card काइज़ेन कम्युनिटी कार्ड कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kaizen Community एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।

- अब Create new account पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा यहां पर अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड ( काम से कम 8 अक्षरों का) डालना है।

- उसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करना है – आप महिला हैं, पुरुष हैं या Other
उसके बाद Trems & Condation को Accpet करना है और Sign Up पर क्लिक कर देना है। - अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह डालकर सबमिट करें।
- अब आपके सामने Login स्क्रीन आ गई है यहां पर अपना मोबाइल नंबर और जो पासवर्ड आपने बनाया था वह डालकर लॉगिन करें।

- अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं या आपका पासवर्ड मैच नहीं हो रहा है तो Forget Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना ले।
- Login करने के बाद आपके सामने होम स्क्रीन आ जाएगी काइज़ेन कम्युनिटी कार्ड बनाने के लिए अब आपको अपने नाम पर क्लिक करना है।

- अब आपका प्रोफाइल खुलेगा इसमें बाई और सबसे ऊपर एक पेंसिल का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें यहां पर आपको कुछ सामान्य जानकारी और डालनी है।

- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल फोटो लगा ले ।
- Occupation / ऑक्यूपेशन: इसमें आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं।
- अपना Address, अपनी जन्मदिन दिनांक,
- Married Status: आप शादीशुदा है या नहीं
- Education Qualification
- State, City, Pin Code
- अब आपसे कुछ सवाल पूछे गए हैं इनका जवाब आपको Yes और No में देना है उसके बाद SUBMIT पर क्लिक कर दें।
- बधाई हो ! आपका कार्ड बन गया अब आप होम स्क्रीन पर View Card पर क्लिक करके अपना कार्ड देख सकते हैं।


pramodkhatak198@gmail.com