Benefits of KCC (Kaizen Community Card)

Benefits of KCC (Kaizen Community Card)

Benefits of KCC (Kaizen Community Card), केसीसी (काइज़ेन कम्युनिटी कार्ड) के लाभ

नमस्कार काईजन, आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कइज़ेन कम्युनिटी के बेसिक कार्ड से क्या क्या फायेदा ले सकते हैं

सबसे बड़ा फायेदा तो यह है की KCC फ्री है

काइजेन कम्युनिटी एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको बेसिक कार्ड मिलता है. आप चाहो तो अपने बेसिक कार्ड को Premium और VIP Card में Upgrad कर सकते है।

KCC का इतेमाल करके हम अगल अलग तरीको से डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

KCC मतलब Kaizen Community Card – कार्ड दिखाओ डिस्काउंट पाओं

Benefits of KCC (Kaizen Community Card)

कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड से आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट या किसी भी प्रकार की सर्विसेज पर जो आप हर दिन इस्तेमाल करते हैं उन सब पर डिस्काउंट मिलता है।

हां तो अब बात करते हैं कि आप.. काइज़ेन कम्युनिटी कार्ड से पैसे की बचत किस प्रकार से कर सकते हो या पैसा किस प्रकार से कमा सकते हैं।

कुछ लोग कहते हैं कि पैसे से सब कुछ नहीं किया जा सकता.. लेकिन आप मानो या ना मानो यह आर्थिक युग है, बिना पैसे के भी कुछ नहीं किया जा सकता ।

मेरा यह मानना है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पैसे को लेकर सिर्फ तीन कम कर सकता है।

> आप पैसा कमा सकते हैं
> पैसे को मैनेज कर सकते हैं
> पैसे को ग्रो कर सकते हैं

आप पैसा कमा सकते हैं
मान लेते हैं आप ₹1000 का सामान खरीदते हैं, तो अगर आपको कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड इस्तेमाल से वही सामान ₹800 में मिलता है तो आपके ₹200 बच गए. जो ₹200 की बचत हुई है वह आपकी कमाई है, क्योंकि अगर आप कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते तो आपके ₹200 और ज्यादा लगते तो आपने ₹200 कमा लिए हैं।

दूसरा काम
पैसे को मैनेज किस प्रकार से कर सकते हैं।

मान लेते हैं आपके पास ₹1000 हैं। अब ये आप पर डिपेंड करता है कि आप ₹1000 हो किस प्रकार से, कहां-कहां और कितना इस्तेमाल करेंगे। यानी कि उसी ₹1000 में आप कितना सामान ला सकते हैं यह आपकी समझदारी पर डिपेंड करता है।

सामान्य स्थिति में अगर कोई सामान ₹1000 का है तो उसे लेने के लिय आपको ₹1000 ही देने होंगे, यानी कि एक साधारण व्यक्ति जो करता है वही आपने किया है लेकिन अगर आप यहीं पर का कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप वही ₹1000 का सामान ₹800 में या उससे भी काम में ले सकते हैं ।

ऐसा करके आप अपने पैसे को अच्छी तरह से यूटिलाइज कर सकते हैं, आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। यानी कि आपने कम पैसे में ज्यादा सामान लिया है।

तीसरा काम
पैसे को किस प्रकार से ग्रो कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं।

पैसे को ग्रो करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास पैसा होना जरूरी है। आप कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड का इस्तेमाल करके जो पैसे की बचत कर रहे हो उसी पैसे को आप इन्वेस्ट करके ग्रो कर सकते हो उसे और ज्यादा बढ़ा सकते हो।

यानी कि आपने कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड का इस्तेमाल करके जो ₹200 बचाए हैं उसी ₹200 को आप इन्वेस्ट करके ग्रो कर सकते हो या बढ़ा सकते हो।

हम इसको एक उदाहरण से समझते हैं

हम इंसान की सबसे बेसिक जरूरतो से स्टार्ट करते हैं रोटी, कपड़ा और मकान

Grocery

खाना इंसान की सबसे जरूरी मूलभूत आवश्यकता है। हमारे घर में हर दिन गेहूं, चीनी, चावल, आटा, दाल, सब्जियां, घी, तेल, दूध, मसाले, और इसके अलावा बहुत सारा किराने का सामान आता है.. अगर हम एक सामान्य 6 लोगो के परिवार का उदाहरण ले तो भी हर महीने ₹7-8 हजार रुपए का किराने का सामान लगता है।

साधारण स्थिति में जब आप यह सामान खरीदते हो तो आपको पूरा पेमेंट करना होता है.. चाहे आपका बिल 7000 का बने या 8000 का बने, आपको पूरा ही देना है, उसमें आपको कोई भी डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन अगर आप अपने किराना स्टोर को कहें कि मैं कइज़ेन हूं और यह मेरा कइज़ेन कम्युनिटी का कार्ड है और ऐसा कहने मात्र से आपको अगर 10% भी डिस्काउंट मिलता है तो आपके 700 से ₹800 हर महीने बचाने लग जाएंगे।

डिस्काउंट लेने के लिए आपको अलग से कुछ भी नहीं करना है.. जिस प्रकार से आप अभी शॉपिंग कर रहे हैं, सामान खरीद रहे हैं उसी प्रकार से लेना है.. बस आपको दुकानदार को यह बताना है कि आप कइज़ेन है और आपको अपना कइज़ेन कम्युनिटी कार्ड उन्हें दिखाना है बस इतना करने से ही आपको डिस्काउंट मिल जाएगा।

किस दुकान पर या किसी सामान पर कितना डिस्काउंट मिलेगा इसकी जानकारी आप कइज़ेन कम्युनिटी एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. जब आप Register Vendor की लिस्ट देखेंगे तो हर वेंडर के नीचे आपको लिखा मिलेगा कि यहां पर आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा।

यह डिस्काउंट लेने के लिए या फिर कइज़ेन Community कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं भी कोई पेमेंट नहीं करना है, यह सब कुछ बिल्कुल फ्री रहेगा।

आगे मैं आपको एक एक्सेल शीट में एक रेलीवेंट डेटा के साथ कैलकुलेट करके बताऊंगा कि आप हर महीने कितने रुपए बचा सकते हो।

Garments

एक सामान्य व्यक्ती हर साल 3-4 ड्रेस तो लेता ही हैं. यदि परिवार में 6 मेम्बर है तो साल की 20 – 22 ड्रेस तो आ ही जाती हैं. और अगर घर में कोई शादी वगेरा हो तो फिर तो कपड़े पर लाखो में खर्चा होता हैं. आज एक नोर्मल ड्रेस भी 2000 के आस – पास आती है यानि की 20 ड्रेस के 40000 लगेगे.

अब अगर आप यही कपड़े खरीदते समय Kaizen Community Card का इस्तेमाल करते हैं और आपको कपड़ो पर 20% Discount भी मिलता है तो भी आप 8000 रुपए बचा लेंगे। वहीं अगर आप शादी वगैरा के लिए ₹200,000 के कपड़े भी खरीदते हैं तो आप 40000 रुपए बचा लेंगे।

Medicine

आजकल हमारा खाना – पीना, रहन-सहन कुछ ऐसा हो गया है कि हम कभी ना कभी तो बीमार हो ही जाते हैं और दवाइयां इतनी महंगी आती है जो आपकी सालों की सेविंग्स को कुछ दिनों में ही खत्म कर देती हैं, कुछ लोगों को तो बीमारियों के इलाज के लिए अपने घर और जमीन तक बेचने पड़ जाते हैं।

कुछ बीमारियां तो ऐसी होती है जो कभी ठीक नहीं होती है. जिनकी हमें जिंदगी भर दवाई लेनी पड़ती है जैसे डायबिटीज / शुगर, अस्थमा, कैंसर या हाई ब्लड प्रेशर यह कुछ ऐसी बीमारियां जिनकी परमानेंट दवाई चलती है और इनमें खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है।

मेडिसिंस को लेकर ऐसी धारणा हो रखी है कि जितनी MRP लिखी होती है उतना हमें पूरा पे करना पड़ता है. डॉक्टर साहब ने बोल दिया कि ₹2000 फीस है तो आपको ₹2000 ही देने पड़ेंगे… अगर आप डिस्काउंट के लिए बोलते भी हो तो भी कम नहीं करते हैं, ऐसा ही मेडिकल स्टोर पर होता है अगर आपने 1000 की दवाई खरीदी है, तो पूरा ₹1000 पे करते हैं 1000 से ₹2 भी कम नहीं होते हैं.

लेकिन अब आप KCC का इस्तेमाल करके अपनी दवाइयां पर बहुत अच्छा डिस्काउंट ले सकते हो, अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकते हो. अगर आपकी दवाई ₹2000 की आ रही है तो Kaizen Community Card इस्तेमाल करने से वही दवाई 1000- 1500 में मिल जाए. दवाइयां के ऊपर आपको 70% तक डिस्काउंट मिल सकता है।

हम दुआ करते हैं की ऐसा ना हो लेकिन फिर भी अगर आप किसी वजह से अस्पताल में भर्ती हो गए तो वहां पर भी आपको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।

House

अपना घर बनाना हर इंसान का सपना होता है और हर व्यक्ति को जीवन में एक बार अपना घर बनाना ही पड़ता है। अगर आप अपने पुश्तेनी मकान में भी रहते हैं तो भी आगे चलकर अपने बच्चों के लिए घर बनाना पड़ेगा या फिर उसकी मरमत करवानी पड़ेगी।

अगर हम अभी की बात करें साल 2025 की तो एक कस्बे मैं 6 लोगों के परिवार के लिए घर बनाने में 40 से 50 लख रुपए का खर्चा आता है।

घर बनाने के लिए हमें बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होती है साथ ही बहुत सारी लेबर भी लगती है, कुछ मैकेनिक्स भी लगते हैं।

जैसे की मजदूर, मिस्त्री, ठेकेदार, सीमेंट, बजरी, पत्थर, टाइल्स , लोहे के सरिया.. घर बनने के बाद कलर – पेंट, इलेक्ट्रिसिटी की फिटिंग, वाटर सप्लाई के लिए फिटिंग होती है, फर्नीचर होता है, ऐसी बहुत सारी चीज घर बनाने में लगती हैं।

40 – 50 लाख में लगभग 60% पैसा तो जमीन या प्लाट खरीदने में ही लग जाता है। यानी कि लगभग 30 लख रुपए जमीन में लग जाएंगे । अगर Kaize Commuinity Card का इस्तेमाल करने से जमीन पर आपको 5% डिस्काउंट भी मिलता है तो भी आप 1.5 लाख रुपए की बचत कर लेंगे।

बाकी के 20 लख रुपए मकान बनाने में लगेंगे. मकान बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को खरीदते समय अगर हम Kaizen Community Card का इस्तेमाल करने से 15% डिस्काउंट भी मिलता हैं तो भी आप 3 लख रुपए बचा लेंगे।

Education

अभी के समय बच्चों के लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है, चाहे माता-पिता कितने भी गरीब क्यों ना हो वह अपने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा दिलाना चाहते हैं। हर माता-पिता यही चाहता है कि उसका बच्चा सबसे अच्छे स्कूल, कॉलेज या एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़े. लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह इन बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज की फीस को पे कर सके.

अगर आप एक स्टूडेंट हो तो एक सामान्य स्थिति में आप अपने घरवालों की आर्थिक मदद नहीं कर सकते हो, क्योंकि… अभी आप सिर्फ पढ़ाई कर रहे हो, आपके पास कमाई का कोई साधन नहीं है, लेकिन… अगर आप एक Kaizen हो, आपके पास Kaizen Community का कार्ड है तो आप अपने घर वालों की आर्थिक रूप से मदद कर सकते हो.

चलिए जानते हैं कैसे ?

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आप 12th क्लास में पढ़ रहे हो आपकी फीस ₹50000 है तो नॉर्मल स्थिति में आपको पूरे ₹50000 पे करने होंगे। स्कूल वाले आपको कोई भी डिस्काउंट नहीं देंगे लेकिन.. अगर आप स्कूल में बोलते हो कि मैं कैजन हूं। यह मेरा Kaizen Community Card है तो वहां पर आपको कम से कम ₹10000 का डिस्काउंट मिलेगा। या इससे ज्यादा भी हो सकता है

तो आप सीधे तौर पर अपने घर वालों के मेहनत के ₹10000 बचा रहे हो, आप बिना काम किये भी अपने माता पिता की आर्थिक रूप से मदद कर सकते हो।

चाहे आप स्कूल में जा रहे हो, कॉलेज में जा रहे हो या कोई प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जा रहे हो, चाहे डिप्लोमा कर रहे हो या कोई कोर्स कर रहे हो या फिर आप ट्यूशन भी करते हो तो भी आप Kaizen Community Card से डिस्काउंट ले सकते हो और अपने माता-पिता की मदद कर सकते हो।

Unemployment

बेरोजगारी आज के दिन में भारत की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक समस्या है. अगर आप अपने आसपास नजर घुमाएंगे तो आपको पता चलेगा कि कितने सारे युवा बेरोजगार हैं.. हो सकता है कुछ तो आपको अपने घर में ही मिल जाए।

भारत में बेरोजगारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है अब बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं आज हम उन सब पर चर्चा नहीं करेंगे… आज हम बात करने वाले हैं कि हम बेरोजगारी को कम कैसे कर सकते हैं।

बेरोजगार व्यक्ति को क्या-क्या झेलना पड़ता है, यह सिर्फ एक बेरोजगार ही जानता है… ना तो उसकी घर में इज्जत होती है, ना ही बाहर दोस्तों में।

यदि आप काम करने के लायक हैं, आपकी काम करने की इछा भी हैं और छमता भी हैं फिर भी आप काम नहीं कर रहे हैं तो इसमें आप अपना खुद का नुकसान कर रहे हैं, अपने परिवार का नुकसान कर रहे हैं, साथ ही आप अपने देश की इकोनॉमी का भी नुकसान कर रहे हैं.

हमारा लक्ष्य है कि कोई भी Kaizen बेरोजगार ना रहे… अगर आप एक Kaizen हो आपके पास Kaizen Community का Card है तो हम आपको कभी भी बेरोजगार नहीं रहने देंगे।

तो Kaizen Community Join करने का एक बड़ा बेनिफिट यह भी है की आपको कभी भी बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा, आपको जॉब के लिए इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.

इन सब के अलावा भी हम जीवन यापन करने के लिए अलग – अलग प्रकार की बहुत सारी वस्तुओं और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, उन सब पर भी आपको डिस्काउंट मिलेगा।

जैसे, Hardware Shop (Metal) , Books / बुक डिपो – घर में कोई ना कोई तो पढ़ाई जरूर कर रहा होगा तो उसके लिए बहुत सारी स्टेशनरी लगती है, बुक्स आती हैं तो उन सब पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

Fertilizer – seeds / बीज भंडार – अगर आप एक किसान फैमिली से हैं तो आपको पता है कि आजकल बिज बहुत महंगे आ रहे हैं, फिर फसलों के लिए कीटनाशक दवाइयां भी काफी महंगी आती हैं. इसके अलावा एग्रीकल्चर से संबंधित बहुत सारी Equipment (उपकरण) हैं जो हम साल में कई बार खरीदते हैं तो आपको इन सब पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

Shoes / जूते की दुकान, Computer Shop / कंप्यूटर, Electronic Shop / इलेक्ट्रॉनिक, Bike Workshop, Bike Showroom, Electronic Mechanic / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, Cosmetic Shop, Jewellery Shop, Hotel, Restaurant, Cafe, Dhaba, Advocate / Lawyer / Attorney, C.A (Chartered Accountant),

Emitra / ईमित्र – यदि आप राजस्थान से है तो आपको पता ही होगा की राजस्थान में एक इ – मित्र नाम की सेवा चलती हैं जो की राजस्गथान Gov. ने स्टार्ट की थी. राजस्थान में डॉक्ज्ययूमेंट से सम्बंदित ज्यादातर काम Emitra की दुकान पर किये जाते हैं. तो अगर आप एक kaizen मेम्बर है तो आप emitra पर भी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

NBFC / प्राइवेट लोन कंपनी, यदि आप kaizen मेम्बर हैं और कोई लोन लेंते हैं तो लोन में लगने वाले ब्याज पर पर भी छुट ले सकते हैं.

Software / App / Website Developer etc

ऐसा कोई भी प्रोडक्ट या कोई भी सर्विस नहीं है जिस पर आपको का Kaizen Community Card इस्तेमाल करके डिस्काउंट ना मिले, चाहे किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट हो किसी प्रकार के सर्विस हो आपको हर प्रोडक्ट हर सर्विस पर डिस्काउंट मिलेगा।

अभी तक हमने आपको जो भी बताया वह सिर्फ डिस्काउंट था लेकिन अब मैं आपको जो बताने वाला हूं यह आपको बहुत ही ध्यान से पढना है.

कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसी प्रॉब्लम्स आ जाती हैं जिनका समाधान हमारे पास नहीं होता है… हम किसी दूसरे व्यक्ति पर डिपेंड हो जाते हैं और जब वही व्यक्ति हमें डराने – धमकाने लग जाए, हमारा शोषण करने लग जाए या फिर वह रिश्वत की डिमांड करने लग जाए तो फिर हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है.. क्योंकि जब बचाने वाला ही मारने लग जाएगा तो फिर बचाएगा कौन?

कई बार हम ऐसी मुसीबत में फंस जाते हैं जब हमारा परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और यहां तक की कानून व्यवस्था भी हमारी कोई मदद नहीं कर रहे होते हैं.. तब हम यानी कि आपका परिवार Kaizen Community आपके काम आएगा, हम आपकी मदद करेंगे, हम आपका साथ देंगे.

कई बार हमें सरकारी डिपार्टमेंट में कोई काम करवाना होता है.. हमारे डॉक्यूमेंट बिल्कुल सही है, हम सारा काम बिल्कुल सही कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वह सरकारी अधिकारी हमारा काम नहीं करता है या फिर काम करने के बदले हमसे रिश्वत मांगता है… तो ऐसी स्थिति में एक आम आदमी कुछ भी नहीं कर सकता है, लेकिन अगर आप एक Kaizen मेंबर हैं तो फिर आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप हमारी मदद ले सकते हैं।

हमें कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जब हमारे साथ कोई वारदात हो जाती है और हम पुलिस स्टेशन में मदद के लिए जाते हैं तो हमारी कोई मदद नहीं की जाती हैं. कभी-कभी तो FIR तक दर्ज नहीं होती है और ऐसा क्यों होता है यह आप अच्छे से जानते हो।

अगर कभी भी, कहीं भी.. आपके साथ कुछ भी गलत हो रहा है.. या कोई व्यक्ति आपका शोषण कर रहा है, आपको डराया – धमकाया जा रहा है, आपसे रिश्वत की डिमांड की जा रही है या फिर आपको कुछ गलत करने के लिए मजबूर किया जा रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप Kaizen है… आप Kaizen Community परिवार का हिस्सा है हम आपकी मदद करेंगे ।

तो गर्व से कहिए में.. Kaizen हूँ।

Kaizen Community

We are KAiZEN. Anyone who is willing to change themselves for a good cause is a kaizen. We want to change this thing. We are ready to make changes in ourselves to make ourselves, our family, our village, our city, our district, our state, and our country better. काइज़ेन कम्युनिटी ऐप डाउनलोड करें और अपने आस-पास की दुकानों पर असीमित छूट पाएं

View All Post

One thought on “Benefits of KCC (Kaizen Community Card)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *